बाबर को गले लगाना विराट को पड़ा महँगा!

बीसीसीआई ने एक दिवसीय क्रिकेट की कप्तानी से विराट को हटाया, रोहित शर्मा को बनाया नया कप्तान।

नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट और एकदिवसीय टीम की घोषणा कर दी है। टेस्ट की कप्तानी विराट कोहली के हाथों सलामत है। लेकिन एक दिवसीय मैचों की कप्तानी उनसे छीन ली गई है। उनकी जगह रोहित शर्मा को एकदिवसीय मैचों का नया कप्तान बनाया गया है। एकदिवसीय क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली ने 70 की औसत से जीत दर्ज की है। उनकी असफलता का एकमात्र पैमाना विश्वकप की हार को बनाया जा रहा है। साथ में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बाबर आजम को गले लगाने का दुष्परिणाम है। वहीं सोशल मीडिया में रोहित शर्मा की काबिलियत के बजाए उनके 'शर्मा' होने के कारण कप्तानी मिलने का आरोप लगाया जा रहा है। रोहित और विराट फैंस क्लब के बीच गहमागहमी तेज हो गई है। विभिन्न पहलुओं से एक दूसरे की तुलना की जा रही है। इन सब को देखते हुए यह सवाल उठना लाजिमी है कि इतने शानदार प्रदर्शन और विराट आंकड़ों के बावजूद कोहली को कप्तानी से क्यों हटाया गया? या फिर अब यह मान लेना चाहिए कि शास्त्री के साथ-साथ  विराट युग का भी अंत हो गया? कुछ दिनों तक ऐसा ही चलता रहा तो यह भी संभव है कि विराट को भारतीय क्रिकेट टीम से भी हाथ धोना पड़े। प्रतिभाओं को देखने का भारतीय नजरिया बा-कमाल और बेमिसाल है।

Comments

Popular posts from this blog

पर्दे के पीछे की दास्तान

राजधानी का बिगड़ता माहौल सांप्रदायिक सौहार्द के लिए चुनौती।

मैंने लोगों को बदलते देखा है।